उदित वाणी, पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में बिरसा-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ मौसम वर्ष 2024 के तहत अधिसूचित क्षेत्र और बीमित फसलों की वैधता की पुष्टि के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
फसल बीमा आवेदनों की समीक्षा
बैठक में फसल बीमा कंपनी एचडीएफसी-ईआरजीओ के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि फसल बीमा योजना 2024 के तहत धान फसल के लिए कुल 183,589 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें बीमित क्षेत्रफल 95,303.41 हेक्टेयर है. वहीं मक्का फसल के लिए 4,324 आवेदन प्राप्त हुए हैं, और बीमित क्षेत्रफल 2,036.36 हेक्टेयर है.
स्वीकृत आवेदनों का विवरण
समीक्षात्मक बैठक के दौरान, दोनों फसलों (धान और मक्का) के लिए फसल बीमा कंपनी द्वारा प्राप्त 187,913 आवेदनों की समीक्षा की गई. इसमें से 178,624 आवेदनों और 86,754.31 हेक्टेयर क्षेत्र को अग्रेसर कार्रवाई के लिए स्वीकृत किया गया.
धान और मक्का की फसल क्षेत्र की स्थिति
बैठक में यह भी बताया गया कि जिला में धान फसल का बुआई क्षेत्र 159,712 हेक्टेयर है, जबकि बीमित क्षेत्रफल 86,161.96 हेक्टेयर है, जो कुल बुआई क्षेत्र का 53 प्रतिशत है. इसी तरह मक्का फसल का बुआई क्षेत्र 8,005 हेक्टेयर है, जबकि बीमित क्षेत्र 1,592.35 हेक्टेयर है, जो कुल बुआई क्षेत्र का 20 प्रतिशत है.
समीक्षात्मक बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला सहकारिता पदाधिकारी और HDFC ERGO के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।