उदित वाणी, जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर रूपये लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह मामला 5 जून 2024 को दर्ज कराया गया था, जब गुल्लू गांव के सोतबोरा टोला निवासी टोगो प्रधान के घर में पांच लोगों ने घुसकर जान से मारने की धमकी देकर 25,000 रुपये लूट लिए थे.
लूटपाट की घटना और आरोपियों की पहचान
टोगो प्रधान ने घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें नवेन्द्र सिंह, रौशन सिंह और बिरसा भुइयाँ सहित दो अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने जांच शुरू की और 6 दिसंबर 2024 को नवेन्द्र सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने नवेन्द्र सिंह के घर से 22 नवंबर 2024 को चोरी की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की. पुलिस ने यह जानकारी दी कि बाकी आरोपी अभी भी फरार हैं, और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आनंदपुर और बानो थाना में पहले से कई अन्य मामले भी दर्ज हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।