उदित वाणी, चाईबासा : चाईबासा विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार विधायक बने दीपक बिरूवा का जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तिन कुल्लू के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने माला पहनकर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने लीज नवीकरण, सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने सहित शहर की कई समस्याओं से अवगत कराया.
इस पर विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि चाईबासा शहर के बुद्धिजीवियों का एक प्रतिनिधिमंडल मेरे नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिलेंगे. जिसमें मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में इसकी समाधान की ओर ठोस पहल किया जाएगा. साथ ही डीएमएफटी फंड से सीटी स्कैन की सुविधा बहाल कराई जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।