उदित वाणी, रांची: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को सरहुल पर्व की परंपरा के तहत सम्मानित किया. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को झारखंड विधान सभा स्थित उनके कार्यालय में आदिवासी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर शिल्पी नेहा तिर्की ने सांस्कृतिक आदिवासी साड़ी पहन रखी थी, जो समारोह की गरिमा में और बढ़ोतरी कर रही थी.
सरहुल पर्व की तैयारी और महत्व
बता दें कि आदिवासियों के लिए यह वर्ष का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे सरहुल के नाम से जाना जाता है. इस बार यह पर्व 1 अप्रैल को मनाया जाएगा. इसी पर्व के अवसर पर शिल्पी नेहा तिर्की ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को बधाई देते हुए उन्हें पगड़ी पहनाकर आदिवासी संस्कृति और परंपराओं का सम्मान किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।