उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत गोथेनबर्ग में भारतीय दूतावास के चार्ज डि अफेयर्स और प्रथम सचिव (राजनीतिक) राकेश कुमार तिवारी ने किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके प्रतिनिधिमंडल ने वोल्वो ट्रक संयंत्र का दौरा किया और वहां के अधिकारियों के साथ बातचीत की.
वोल्वो ट्रक संयंत्र का दौरा और संभावनाओं पर चर्चा
दौरे के दौरान, वोल्वो ट्रक संयंत्र में मुख्यमंत्री और प्रतिनिधिमंडल ने इस संभावना पर चर्चा की कि वोल्वो झारखंड में ट्रक निर्माण संयंत्र स्थापित कर सकता है. इसके अलावा, राज्य में खनन संचालन के लिए ट्रकों और डंपरों की विशिष्ट आवश्यकताओं पर भी बातचीत की गई.
वोल्वो ट्रक अनुभव केंद्र का दौरा
प्रतिनिधिमंडल ने वोल्वो ट्रक अनुभव केंद्र का भी दौरा किया, जहां कंपनी ने अपनी नवीनतम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, यात्री और सड़क सुरक्षा संबंधी नवाचारों को प्रदर्शित किया. यहां, मिरर-लेस कैमरा युक्त ट्रक कैब, 3-पॉइंट सस्पेंशन जैसे उत्पादों को भी देखा गया.
मुख्यमंत्री द्वारा अनुसंधान एवं विकास की सराहना
माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संयंत्र में हो रहे अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास (R&D) कार्यों की सराहना की और वोल्वो के इलेक्ट्रिक ट्रकों में प्रयुक्त 440 KW मोटर्स की मजबूती और टिकाऊपन के बारे में सवाल किए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।