उदित वाणी, घाटशिला: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 17वीं विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन धालभूमगढ़ में नरसिंहगढ़ हाई स्कूल प्लस टू मैदान पर हुआ. पहला मुकाबला घाटशिला और करनडीह की टीमों के बीच खेला गया. टॉस जीतकर करनडीह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
करनडीह की धमाकेदार बल्लेबाजी
करनडीह ने निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट खोकर 240 रन बनाए. युवराज ने 56 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से शानदार 70 रन बनाए. ऋतिक गोड ने 45 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौके लगाकर 50 रन जोड़े, जबकि चितरंजन प्रधान ने 39 गेंदों पर 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 46 रन बनाए.
घाटशिला की ओर से गेंदबाजी में कौशिक सोरेन ने 6 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 35 रन देकर 2 विकेट लिए. सलमान अंसारी ने 5 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट झटके.
घाटशिला की पारी बिखरी
जवाबी पारी में घाटशिला की टीम 15.3 ओवर में मात्र 87 रन पर ऑलआउट हो गई. घाटशिला की ओर से सुमित कुमार ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने 17 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 32 रन बनाए.
करणडीह की गेंदबाजी का जलवा
करणडीह के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रवीण पटेल ने 5.3 ओवर में 1 मेडन रखते हुए केवल 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए. राजू ने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 19 रन देकर 3 विकेट लिए.
मैन ऑफ द मैच और अन्य जानकारी
इस मैच का मैन ऑफ द मैच प्रवीण पटेल को चुना गया. अंपायरिंग की भूमिका अरशद अहमद और आसिफ अली ने निभाई, जबकि स्कोरिंग शेख शमीम ने की.
आगामी मुकाबला
कल का मुकाबला डुमरिया और कसीदा बी के बीच खेला जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।