उदित वाणी, रांची: झारखंड में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, और आसमान साफ होते ही ठंड और तीव्र हो गई है.
तापमान का उतार-चढ़ाव
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 11 जनवरी को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है. 12 जनवरी को भी ठंड से राहत बनी रहेगी, लेकिन 13 जनवरी से तापमान में दोबारा गिरावट का अनुमान है. पिछले 24 घंटे में सरायकेला में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लोहरदगा में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर-पश्चिमी भारत पर दिखाई देगा. इस दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिसका असर झारखंड में भी महसूस किया जा सकता है.
घने कोहरे का अलर्ट
मौसम केंद्र ने राज्य के 10 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है. नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।