उदित वाणी, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्री ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यूनिसेफ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की.
बच्चों की बेहतरी पर केंद्रित रहा संवाद
मुख्यमंत्री और यूनिसेफ प्रतिनिधि के बीच हुई चर्चा का केंद्र बच्चों की शिक्षा, पोषण और सशक्तिकरण रहा. बातचीत में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि झारखंड का हर बच्चा विद्यालय से जुड़े, कुपोषण से मुक्त हो और आत्मनिर्भर बन सके.
राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूनिसेफ की पहल की सराहना की और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार बच्चों के अधिकारों और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार बच्चों की बेहतरी से जुड़े सभी सकारात्मक प्रयासों को हर संभव समर्थन देगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।