उदित वाणी, गालूडीह : बाघुड़िया पंचायत के काशिया गांव में मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़कर खंभे में रस्सी से बांधकर जमकर धुनाई की. दोनों चोर गांव के किसान संजय महतो के घर के बाहर रखे ट्रैक्टर के हल को लेकर भागने वाले थे. इस दौरान ग्रामीणों ने चोरों को चोरी करते देख लिया और शोर मचाने लगे. ग्रामीणों के अनुसार रात के करीब 2 बजे गांव में एक टेम्पों संख्या JH05CB-6092 ग्रामप्रधान के घर सामने एक पेड़ के नीचे रूकी, उसमें से दो युवक उतरा और संजय महतो के घर के बाहर रखे ट्रैक्टर के हल को टेम्पों में लादकर भागने लगे. फिर ग्रामीण इकट्ठा होकर बाइक से टेम्पों का पीछा कर दोनों चोरों को पकड़ा और जमकर धुनाई की. चोरी करते पकड़ाए एक युवक बड़बिल गांव निवासी मनसा गोप तथा दूसरा युवक गालूडीह आज़ाद बस्ती निवासी वृहस्पति गोप को ग्रामीणों ने गालूडीह पुलिस को सौंप दिया. दोनों युवकों ने पुलिस के सामने चोरी की बात कबूल कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बता दें कि बढ़ती चोरी की घटनाओं से गालूडीह एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग दहशत में हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।