उदित वाणी, बोकारो: बोकारो के दो पुलिसकर्मियों, सुभाष चंद्र शुक्ला और कन्हाई महतो, का चयन भारतीय पुलिस क्रिकेट टीम में हुआ है. इस उपलब्धि पर पूरे बोकारो में खुशी की लहर है. रांची के डोरंडा में आयोजित चयन प्रक्रिया में झारखंड के विभिन्न जिलों से करीब 300 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया था. इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इन दोनों पुलिसकर्मियों ने टीम में जगह बनाई.
पुलिस विभाग में हर्ष का माहौल
इस उपलब्धि पर बोकारो पुलिस के एसपी मनोज स्वर्गियारी, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह और बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.
इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों ने बढ़ाया उत्साह
सार्जेंट मेजर वन प्रणव कुमार, सार्जेंट मेजर टू जोय प्रभाकर लकड़ा, इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, इंस्पेक्टर नवीन कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, इंस्पेक्टर आजाद खां, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, थाना प्रभारी चंदन दुबे और थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने भी बधाई दी है.
उत्साहवर्धन से टीम में बढ़ेगा आत्मविश्वास
बोकारो पुलिसकर्मियों को भारतीय पुलिस क्रिकेट टीम में चयनित होने पर विभागीय सहयोग और प्रोत्साहन मिला है. उनके चयन से युवा पुलिसकर्मियों के लिए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।