उदित वाणी, जमशेदपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में रविवार देर रात पांडेय गिरोह से जुड़े दो अपराधियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेदनीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मारे गए अपराधियों की पहचान दीपक शाह और भरत पांडेय के रूप में हुई है.
अंधाधुंध फायरिंग ने ली जान
पुलिस के अनुसार, दोनों अपराधी कुछ दिनों से चैनपुर में रह रहे थे. इसी बीच देर रात अपराधियों का एक अन्य गिरोह उनके घर पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान दीपक और भरत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.
अलग गिरोह बनाने पर हुआ हमला?
पलामू एसपी ने बताया कि दीपक शाह और भरत पांडेय पहले रामगढ़ के पांडेय गिरोह के सदस्य थे. हाल ही में दोनों ने उस गिरोह से अलग होकर अपना नया गिरोह बनाया था. पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला मानते हुए जांच कर रही है.
मोस्ट वांटेड अपराधियों का अंत
दीपक और भरत दोनों ही पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल थे. इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए और सभी संभावित पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.
क्या था असली कारण?
यह घटना कई सवाल खड़े करती है. क्या यह आपसी दुश्मनी का नतीजा है, या फिर गिरोहों के बीच बढ़ती टकराहट का संकेत? पुलिस जांच के बाद ही असली सच सामने आ पाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।