उदित वाणी, आदित्यपुर: आज श्री योग वेदांत सेवा समिति और बाल संस्कार केन्द्र द्वारा आदित्यपुर स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में तुलसी पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत संत श्री आसाराम बापू ने 25 दिसंबर 2014 को की थी, और तब से यह दिन हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है.
तुलसी की महिमा और उसके लाभ
तुलसी पूजन दिवस की महत्वता पर चर्चा करते हुए आयोजकों ने बताया कि पाश्चात्य सभ्यता के प्रभाव में लोग तुलसी के महत्व को भूलते जा रहे थे. संत श्री आसाराम बापू की पहल पर अब लोग अपने घरों में तुलसी के पौधे लगाकर उसका पूजन करते हैं, जिससे लौकिक, अलौकिक और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं.
तुलसी का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी मानव जीवन के लिए कल्याणकारी है. तुलसी में विद्युतशक्ति अधिक होती है, और यह पौधा अपने चारों ओर 200 मीटर तक की हवा को स्वच्छ और शुद्ध बनाए रखता है.
स्कूल में उत्साहपूर्ण कार्यक्रम
इस अवसर पर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक, कर्मचारी और प्रधानाचार्य उपस्थित थे. सभी ने मिलकर तुलसी के पौधे का पूजन किया और उसके महत्व को समझा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।