उदित वाणी, रांची: रांची में बुधवार को तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया. यह मार्च केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के नेतृत्व में निकाला गया. इसका उद्देश्य भारतीय सेना की वीरता को नमन करना और आतंकवाद के विरुद्ध चल रही जंग में सेना के अद्वितीय पराक्रम का सम्मान करना था. मार्च के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे गूंजते रहे.
वीर शहीदों की धरती को श्रद्धांजलि
यह मार्च शहीद चौक से प्रारंभ होकर कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मारक तक पहुँचा. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे. राज्य भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, विधायक सी. पी. सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मार्च में शामिल हुए.
कोई राजनीति नहीं, यह जनभावना है
केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने सभा को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि यह मार्च किसी राजनीतिक मंच का भाग नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति की स्वाभाविक अभिव्यक्ति है. उन्होंने कहा कि आज देशभर में गाँव, टोले और पंचायतों से लेकर नगरों तक लोग राष्ट्रीय ध्वज लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं. उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि “आतंक के खिलाफ संघर्ष में हमारे जवानों ने न सिर्फ दुश्मनों के ठिकाने ध्वस्त किए, बल्कि पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर 11 एयरबेस को मिनटों में समाप्त कर दिया. यह साहसिक कदम 140 करोड़ भारतीयों के गर्व का विषय बन गया है.”
वैश्विक समर्थन का भी मिला उल्लेख
रक्षा राज्य मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान में अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिला है. उन्होंने विशेष रूप से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार जताया.
पूरे झारखंड में लहराएगा तिरंगा
‘सिटिज़न्स फॉर नेशनल सिक्योरिटी’ के बैनर तले झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इसी तरह के तिरंगा मार्च आयोजित किए जाएंगे. 15 मई को प्रमंडलीय मुख्यालयों में, 16 मई को जिला मुख्यालयों में तथा 19 व 20 मई को प्रखंड स्तर पर मार्च निकाला जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।