उदित वाणी, रांची: परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि तीन माह के अंदर राज्य की सीमावर्ती सभी चेकपोस्ट को चालू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी कारणवश इन चेकपोस्टों को बंद किया गया था और बाद में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इसे चालू किया गया था. लेकिन साल 2017 से वह भी बंद पड़ा है. वहीं अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट को बंद करने के मामले को बजट सत्र के दौरान गांडेय की विधायक कल्पना मूर्मू सोरेन ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिये सदन में उठाया और कहा कि पिछले सात-आठ सालों से अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट बंद हैं.
जबकि झारखंड खनिज बहुल राज्य है और चेकपोस्ट के बंद होने की वजह से राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट चालू होने से राज्य के राजस्व में वृद्धि होगी. इस पर मंत्री बिरुआ ने आश्वासन दिया कि अगले तीन माह के अंदर इस व्यवस्था को फिर से शुरू किया जायेगा. वहीं वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भी कल्पना सोरेन की ध्यानाकर्षण सूचना का समर्थन करते हुए कहा कि चेकपोस्ट के बंद होने से राज्य सरकार को 250 से 300 करोड़ रूपये तक का भारी नुकसान हो रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।