उदित वाणी, जमशेदपुरः टाटा स्टील के कर्मचारियों और एसोसिएट के परिवहन भत्ता के रिवीजन को लेकर शुक्रवार को समझौता हुआ. समझौता एक अप्रैल 2022 से लंबित था. एस, वी, डी और के सीरिज के कर्मचारियों (जिसमें सीनियर एसोसिएट, एसोसिएट और जूनियर एसोसिएट शामिल हैं) के लिए अलग और एनएस सीरिज ग्रेड के कर्मचारियों के भत्ते में अलग से बढ़ोतरी की गई है.
साइकिल पर कम से कम सब्सिडी 540 रूपए मिलेगी
एसोसिएट ग्रेड में जिन कर्मियों के पास केवल साइकिल है, अब उन्हें न्यूनतम 540 रूपए की सब्सिडी मिलेगी, जो पहले 420 रूपए थी. टू व्हीलर वाले कर्मचारियों का परिवहन भत्ता 1500 रूपए से बढ़कर 1925 रूपए प्रति माह हो गया है. जबकि सुपरवाइजर का भत्ता 1550 से बढ़कर 1975 हो गया है. कर्मचारियों और सुपरवाइजरों के कार एलाउंस में भी बढ़ोतरी की गई है.
कर्मचारियों के प्रति माह मिलने वाले कार एलाउंस 2050 से 2550 हो गया है, जबकि सुपरवाइजरों का कार एलाउंस 2250 से बढ़कर 2750 रूपए प्रति माह हो गया है. टू व्हीलर के लिए 425 रूपए और कार के लिए 500 रूपए की बढ़ोतरी की गई है.
ओल्ड ग्रेड की तर्ज पर एनएस ग्रेड में भी भी बढ़ोतरी
इसी तरह एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के साथ सर्विस और फार्मा हैंड के कर्मचारियों की साइकिल सब्सिडी भी 420 रूपए से बढ़ाकर 540 रूपए कर दी गई है. एनएस ग्रेड के वैसे कर्मचारियों के परिवहन एलाउंस में 475 रूपए की बढ़ोतरी की गई हैं, जिनके पास टू व्हीलर है. कार के लिए प्रति माह 550 रूपए की बढ़ोतरी की गई है.
कर्मचारियों को परिवहन भत्ता का एरियर अप्रैल माह से मिलेगा. समझौते पर हस्ताक्षर टाटा स्टील की वीपी एचआरएम आत्रेयी सान्याल और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने किया.
बढ़ोतरी ओल्ड एवं एसोसिएट ग्रेड के लिए
वाहन पहले अब
1.साइकिल 420 रूपए 540 रूपए
2.टू व्हीलर 1500 1925
3.कार 2025 2550
एनएस ग्रेड
1.साइकिल 420 540
2.टू व्हीलर 1500 1975
3.कार 2000 2550
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।