उदित वाणी, कोलाबीरा: गम्हारिया प्रखंड के डुमरा पंचायत स्थित बैजनाथपुर गांव के निवासी छह महीने से अंधकार में जीने को मजबूर हैं. इसका कारण है गांव में लगे 10 केवीए का ट्रांसफार्मर, जो छह महीने पहले खराब हो गया था.
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे जनप्रतिनिधियों और विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी कारण शनिवार को ग्रामीणों ने खराब ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया.
ग्रामीणों ने बताया कि बैजनाथपुर गांव में लगभग 25 परिवार रहते हैं. खराब ट्रांसफार्मर के कारण न केवल बिजली आपूर्ति ठप है, बल्कि शाम होते ही हाथी प्रभावित इस क्षेत्र में घर से बाहर निकलना भी खतरनाक हो जाता है.
प्रदर्शन में भाग लेने वाले ग्रामीणों में सोनी सोरेन, कोयली मांझी, जयंती टुडू, खुची मांझी, पूजा प्रमाणिक, इंदु बारिक, उषा प्रमाणिक, सोनिया प्रमाणिक, अनीता बारिक, सानू बारिक, राहुल प्रमाणिक, कृष्णा माझी, राजू प्रमाणिक, मगन बारिक, चाईनी माझी, होलिका देवी, गोविंद टुडू, उमेश टुडू, नरेश टुडू, जोबा किस्कू, गुरुवारी, रायमुनि माझी और रायमुनि किस्कू शामिल थे.
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है ताकि उन्हें इस समस्या से राहत मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।