उदित वाणी, जमशेदपुर: गर्मी में रक्त की कमी को दूर करने के लिए रेड क्रॉस द्वारा लगातार दो रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसी क्रम में विश्व रेड क्रॉस दिवस के पूरक रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन में किया गया. इस शिविर में कुल 116 यूनिट रक्तदान के साथ 750 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. आज रेड क्रॉस भवन में स्व. लखी प्रसाद सरावगी तथा उनके द्वितीय पुत्र स्व. शशि कुमार सरावगी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 116 लोगों ने रक्तदान किया. इससे पूर्व इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस के पेट्रन व शिविर संयोजक रवि सरावगी, उनकी पत्नी किरण सरावगी, रेड क्रॉस रक्तदान समिति के अध्यक्ष अरुण बांकरेवाल, समाजसेवी अमलेश झा, प्रभाकर सिंह, गिरीश सरावगी, शिवम सरावगी ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से किया. रक्तदान शिविर का संचालन रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया. रक्तदान शिविर में सहयोगी संस्था के रूप में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर नॉर्थ के सदस्य शामिल हुए. इनमें अध्यक्ष बिप्लव मल्लिक, अरुण घोष, सुदीप्तो मुखर्जी, विवेक चौधरी, विनोद जयसवाल तथा विमल अग्रवाल ने रक्तदाताओं का हौसला बढाया. सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के पश्चात स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
टाटा स्टील कर्मी ने किया एसडीपी डोनेशन:
टाटा स्टील कर्मी राजु कुमार ने तीसरी बार एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट) का दान किया. रेड क्रॉस सोसाइटी के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह को जानकारी मिली कि एक जरूरतमंद के लिए एसडीपी डोनेशन की आवश्यकता है. इसपर उन्होंने राजू कुमार को एसडीपी डोनेशन के लिए प्रेरित किया. इसके बाद श्री कुमार ने जमशेदपुर ब्लड बैंक में एसडीपी डोनेट किया. ब्लड बैंक के चिकित्सक डॉ. एल.बी. सिंह की देखरेख में एसडीपी डोनेशन हुआ. इस मौके पर प्रभुनाथ सिंह, जमशेदपुर ब्लड बैंक के महाप्रबंधक संजय चौधरी उपस्थित थे. उन्होंने राजु कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।