उदित वाणी कांड्रा: देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरा होने पर आयोजित अमृत महोत्सव के अवसर पर समाज सेवी डॉक्टर योगेन्द्र महतो के नेतृत्व में डुमरा पंचायत के आशा हॉस्टल में कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने कहा कि झारखंड हरीयाली के रूप में जाना जाता है. कहा कि पेड़- पौधे लगाकर हम अपने झारखंड को सजा सकते हैं, ताकि इसकी हरियाली बरकरार रहे. इस मौके पर उपस्थित डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा ने भी ग्रामीणों एवं आशा हॉस्टल के बच्चों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि पेड़ हमें स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं .साथ ही ये हमें ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं जो मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है.गर्मी के मौसम में पेड़ लगाना अधिक लाभकारी होता है क्योंकि गर्मी के मौसम में यह हमें ठंडा एवं स्वच्छ वायु प्रदान करता है. इस मौके पर कई छायादार व फलदार पौधे भी लगाए। मौके पे मुख्यरूप से जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल,डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा,समाज सेवी डॉक्टर जोगेंद्र महतो,आशा हॉस्टल के संचालक मानिक मंडल,उप मुखिया प्रतिनिधि शंभू सिंह सरदार,पंचायत समिति सदस्य संजय हांसदा उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।