उदितवाणी, आदित्यपुर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आदित्यपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री में बड़ी सफलता प्राप्त की है. विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में तीन महिला ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार महिलाएं और बरामद सामग्री
गिरफ्तार महिलाओं में मुस्लिम बस्ती के एच रोड निवासी सद्दान हुसैन की पत्नी रहीमा खातून उर्फ मोटकी, स्व. एहसान अली की पत्नी नाजमुन निशा उर्फ ताजमुनरु, और मो. रियाज की पत्नी साहिदा खातून उर्फ मुन्नरु शामिल हैं. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से कुल 35.44 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है.
- रहीमा खातून के पास से 20.347 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल फोन
- नाजमुन निशा के पास से 6.36 ग्राम ब्राउन शुगर
- साहिदा खातून के पास से 8.71 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है
इस मामले में आदित्यपुर थाना कांड संख्या-438/24, एनडीपीएस अधिनियम की धारा-17(बी)/21(बी)/27(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
अपराधिक इतिहास और पुलिस की अपील
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं में से दो (रहीमा खातून और नाजमुन निशा) का अपराधिक इतिहास रहा है और वे पहले भी एनडीपीएस मामलों में आरोपी रह चुकी हैं. नाजमुन निशा के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज हो चुका है.
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशीले पदार्थों की तस्करी या किसी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें. इस अभियान का उद्देश्य जिले को नशामुक्त और सुरक्षित बनाना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।