उदित वाणी, गुमला: झारखंड में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ. कृषि सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के काफिले में शामिल तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा गुमला के बसिया प्रखंड में हुआ, जब झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बसिया दौरे पर जा रही थीं.
![](https://i0.wp.com/uditvani.in/wp-content/uploads/2025/02/9257e3c99a68b15a692577ad43ca9f51_original-1.jpg?resize=300%2C225&ssl=1)
दुर्घटना का विवरण
मंत्री के काफिले में चल रही तीन गाड़ियां जोलो गांव की ओर जा रही थीं. काफिले में गाड़ियों की लंबी कतार थी. इसी दौरान तुकई गांव के पास स्थित एक स्कूल के समीप, आगे चल रही एक कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इसके बाद स्विफ्ट डिजायर के चालक को भी ब्रेक लगाना पड़ा. तेज रफ्तार में चल रही बसिया की बीडीओ की कार ने सामने वाली कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
दुर्घटना में घायल लोग
इस दुर्घटना में बसिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्रिया भगत, उनके वाहन चालक जगपाल कुमार, जेएसएलपीएस के बनमाली साहू, रामजड़ी निवासी जितेंद्र कुमार भगत और ज्योति लकड़ा घायल हो गए हैं. हालांकि, सभी को हल्की चोटें आईं हैं. हादसे के बाद कुछ देर के लिए काफिला रुक गया और लोग घायल व्यक्तियों का हाल-चाल लेने लगे.
प्रत्यक्षदर्शियों की राय
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, लेकिन सभी सवारों को केवल चोटें आईं. उन्होंने यह भी बताया कि काफिले की गाड़ियां काफी तेज रफ्तार से चल रही थीं, जिससे ब्रेक लगाने के बावजूद टक्कर हो गई. मंत्री की गाड़ी आगे थी, इसलिए उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।