उदित वाणी, जमशेदपुर: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर स्थित बाल उद्यान (चिल्ड्रेन पार्क) में 12 नवंबर से आयोजित तीन दिवसीय बाल मेला का आज समापन हो गया.
स्वच्छ बचपन-स्वस्थ बचपन की थीम पर आयोजित इस बाल मेला के अंतिम दिन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पहल पर स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह मेला अपने-आप में अनूठा रहा.
मेले में तीनों दिन नर्सरी से 10वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता, डांसिंग और सिंगिंग कॉम्पिटिशन, क्विज, ड्राइंग और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया.
तीन दिन तक चली इन प्रतियोगिताओं में करीब 4500 बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई. इस दौरान करीब 15000 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही. विजेता बच्चों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। इस मेले की सफलता इसी बात से आंकी जा सकती है कि मेला के पहले दिन बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में 84 विद्यालयों के 2700 बच्चों ने भाग लिया.
इस मेला में करीब 33 स्टॉल भी लगाये गये. मेला में माइम शो, जादू का खेल, कठपुतली शो एवं प्रदर्शन, बाल फिल्मों का प्रदर्शन, बच्चों की काउंसिलिंग तथा आर्ट एंड क्राफ्ट शो आदि का भी आयोजन हुआ.
मेला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वीपी (सीएएस) चाणक्य चैधरी ने इस मेला के आयोजन को सरयू राय की अनूठी सोच बताते हुए कहा कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा. वहीं सरयू राय ने भी बच्चों के उत्साह की सराहना की.
मेला को सफल बनाने में मनोज सिंह उज्जैन, कुलविंदर सिंह पन्नु, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, अमित शर्मा, एम चन्द्रशेखर राव, इंद्रजीत सिंह, वंदना नामता, विकास गुप्ता, धर्मेन्द्र प्रसाद, पी विजय कुमार, मिस्टु सोना, अशोक कुमार, रंजीता राय, काकुली मुखर्जी, विजय नारायण सिंह, शंकर कर्मकार, जय प्रकाश सिंह, कैलाश झा, चार्ली लाजरस, विनोद यादव, वरूण सिंह, चुन्नु भूमिज, पुतुल सिंह, आरती मुखी, शारदा, अनिल प्रकाश, पप्पु सिंह सूर्यवंशी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पिंकी विश्वास, आसीम पाठक, डी मनी, विजया लक्ष्मी, विजय सिंह, राकेश मंडल, लखी सरकार, महुआ चक्रवर्ती, कन्हैया, किरण देवी, रंजीत सिंह, ज्योति, गीता कुंडू, रेखा सिंह, पूनम राणा, संजय झा, प्रेम करण पाण्डेय, इन्दु देवी, मनोरमा, शिवानी, पूनम, रीना,डी स्वाती, कंचन मंडल, तारा, विजय लक्ष्मी, जमुना, रेखा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।