उदित वाणी झारखंड: झारखंड में जारी मतगणना में पल पल में तस्वीर बदल रही है. पहले भाजपा प्लस आगे था. अब झामुमो प्लस आगे निकल गया है. अभी की तस्वीर के अनुसार झामुमो प्लस सरकार बनाने की ओर आगे है. इस बीच हेमंत सोरेन ने झामुमो के ट्वीट को रिट्वीट किया है. आप भी जानिए झामुमो के ट्वीट में क्या है?
ताजा जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक झामुमो (JMM) 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस 14 सीटों पर आगे है। इसके अलावा, राजद (RJD) 4 सीटों पर और सीपीआई (CPI) 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
भाजपा 26 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं उसके सहयोगी दल आजसू पार्टी और जेडीयू (JD(U)) एक-एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।
इससे झामुमो के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को झारखंड में बढ़त मिलती दिखाई दे रही है।
झामुमो ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 41 सीटों पर चुनाव लड़ा था और बाकी सीटें अपने सहयोगियों को दी थीं – कांग्रेस को 30 सीटें, राजद को 6 सीटें और सीपीआई (एमएल) को 4 सीटें।
वहीं, भाजपा ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि उसके सहयोगियों में आजसू पार्टी ने 10 सीटों पर, जेडीयू ने 2 सीटों पर, और एलजेपी (राम विलास) ने 1 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।