उदित वाणी, झारखंड: तेतुलिया वन भूमि कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बोकारो में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. ईडी की टीमों ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों और निजी ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए भूमि से संबंधित दस्तावेजों की गहन छानबीन की.
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने उमायुष मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड किशोर किस्कू के आवास, रैयत इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन के उकरीद स्थित घरों पर सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. इसके अतिरिक्त, तेतुलिया स्थित विवादित भूमि स्थल पर भी ईडी की टीम पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए.
छापेमारी की यह कार्रवाई बोकारो वन प्रमंडल कार्यालय, रजिस्टार कार्यालय और चास अंचल कार्यालय में भी की गई. हालांकि, चास अंचल कार्यालय बंद रहने के कारण ईडी की टीम को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला एक एकड़ से अधिक वन भूमि के फर्जीवाड़े से जुड़ा हुआ है. जांच एजेंसी को संदेह है कि इस भूमि घोटाले में कई प्रभावशाली अधिकारी और निजी कंपनियां शामिल हो सकती हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जांच पूरी होने के बाद कई अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सकती है.
ईडी की यह कार्रवाई राज्य में भू-माफियाओं और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा मानी जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।