उदित वाणी, साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जहां कोयला लदी मालगाड़ी और खाली मालगाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में दो ड्राइवरों की जलकर मौत हो गई. हादसा बरहेट थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी के पास एमजीआर रेलवे लाइन पर हुआ. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दोनों ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में किया जा रहा है.
ललमटिया से फरक्का जा रही थी मालगाड़ी
सोमवार देर रात गोड्डा के ललमटिया से कोयला लेकर पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी के लिए रवाना हुई मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बरहेट के सोनाजोड़ी के समीप लूप लाइन पर पहले से एक खाली मालगाड़ी खड़ी थी. इसी दौरान कोयला लदी मालगाड़ी उसी लूप लाइन पर आ गई और सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांच वैगन पटरी से उतर गए और इंजन में आग लग गई.
मृतकों में एक झारखंड, दूसरा बंगाल का
इस भीषण हादसे में खाली मालगाड़ी के ड्राइवर अंबुज महतो और कालेश्वर माल की जलकर मौत हो गई. अंबुज महतो झारखंड के बोकारो सेक्टर-9 के निवासी थे, जबकि कालेश्वर माल पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. दूसरी मालगाड़ी का ड्राइवर जीके नाथ गंभीर रूप से झुलस गए. उनके अलावा मजदूर उदय मंडल (पश्चिम बंगाल), इसराउल शेख, जितेंद्र कुमार, रवि घोष और शाहिद भी बुरी तरह घायल हुए हैं.
करोड़ों का नुकसान, रेलवे प्रशासन जांच में जुटा
घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को बुलाया गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रेलवे को इस दुर्घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और घटना पर शोक व्यक्त किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।