उदित वाणी, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत चार प्रखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 167 पद, मुखिया के 48 पद, पंचायत समिति सदस्य के 46 तथा जिला परिषद सदस्य के 6 पदों पर निर्वाचन के लिए शुक्रवार, 27 मई को मतदान होना है.
इस चरण में कुमारडुंगी (111), मझगांव (146), जगन्नाथपुर (195), हाटगम्हरीया (131) शामिल हैं जिनमे कुल 583 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया कल संपन्न होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशन में आज 641 मतदान दल को टाटा कॉलेज-चाईबासा परिसर में नियुक्ति पत्र, मतपेटी व अन्य चुनाव सामग्री उपलब्ध करवाते हुए वाहन के माध्यम से गंतव्य कलस्टर हेतु रवाना किया गया. इसके अलावा उक्त परिसर से ही चुनाव में संलग्न चारों प्रखंड के लिए 74 सेक्टर मजिस्ट्रेट व दंडाधिकारियों को भी दायित्व से संबंधित ब्रीफिंग कर रवाना किया गया.
इस दौरान 2,11,814 मतदाताओं के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।