उदित वाणी, कोडरमा: सेंट मौर्या स्कूल, मरकच्चो में बुधवार को हुई एक खौफनाक घटना में वज्रपात के कारण नौ छात्राएं बेहोश हो गईं. घटना के समय परिसर में हल्की बारिश हो रही थी, तभी एक जोरदार बिजली गिरी और उसकी धमक से कई छात्राएं अचेत हो गईं. बेहोश बच्चियों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है.घटना से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. शिक्षकों और स्थानीय लोगों की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में आई.
जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं. त्वरित समीक्षा के तहत स्कूल की संरचना और तड़ित चालक व्यवस्था की भी जांच होगी.प्रारंभिक जांच में पाया गया कि स्कूल के भवन में वज्रपात से बचाव की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी.
भारतीय मौसम विभाग पहले ही झारखंड को वज्रपात के लिहाज़ से संवेदनशील राज्यों में शामिल कर चुका है. वर्ष 2008 की एक घातक घटना के बाद राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में तड़ित चालक लगाने का आदेश दिया था, लेकिन आज तक इस पर प्रभावी अमल नहीं हो सका है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।