उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अपनी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज थोड़ी देर में 12:35 बजे राजभवन के अशोक उद्यान में होगा. इस विस्तार में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM ), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के गठबंधन सरकार के तहत मंत्रियों की नियुक्ति की जाएगी. झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को शानदार सफलता मिली थी. इस गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिसमें JMM को 34, कांग्रेस को 16, और RJD को 4 सीटें मिली थीं. BJP को 21 सीटें, AJSU को 1 सीट, और अन्य छोटे दलों को भी कुछ सीटें मिली थीं. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ पहले ही ली जा चुकी है. खास बात यह है कि झामुमो की जीत का दारोमदार मानी जा चुकी कल्पना सोरेन झारखंड कैबिनेट का हिस्सा फिलहाल नहीं बनेंगी.
मंत्रिमंडल में कौन होंगे शामिल?
हेमंत सोरेन कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों की सूची पहले ही फाइनल हो चुकी है. इस विस्तार में 10 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि 12वें मंत्री का पद फिलहाल रिक्त रहने की संभावना है. मंत्रिमंडल विस्तार में जेएमएम के 5, कांग्रेस के 4 और आरजेडी के 1 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.
JMM से मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक:
दीपक बिरुआ
रामदास सोरेन
सुदिव्य सोनू
चमरा लिंडा
योगेंद्र महतो
हाफिजूल हसन
RJD और कांग्रेस से मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक:
संजय प्रसाद यादव (राजद)
दीपिका पांडेय (कांग्रेस)
शिल्पी नेहा तिर्की (कांग्रेस)
इरफान अंसारी (कांग्रेस)
राधाकृष्ण किशोर (कांग्रेस)
कैबिनेट गठन में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण का ध्यान
हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश की गई है. जहां एक ओर JMM ने पहले ही अपनी सूची तैयार कर ली थी, वहीं कांग्रेस ने रांची से दिल्ली तक अपनी सिफारिशें भेजी और अपनी सूची हेमंत सोरेन को सौंप दी. RJD के नाम भी अंतिम सूची में शामिल हो चुके हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।