उदित वाणी, जमशेदपुर: पिछले दिनों कोल्हान विश्वविद्यालय में गेट जाम करने वाले छात्र विश्वविद्यालय से फिर से खफा हो गए है. दरअसल, कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ की 16 सूत्री मांगों पर विवि प्रशासन ने अपना जवाब दे दिया है. छात्र संघ विवि के जवाब से संतुष्ट नहीं है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की वजह से संघ ने आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है. गुरुवार को छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुड़ ने कहा कि जवाब पत्र समस्त छात्र-छात्राओं के लिए संतोषजनक जवाब नहीं है. विश्वविद्यालय छात्र संघ की मांगों- विगत वर्षों से ही विश्वविद्यालय प्रशासन से आश्वासन मिलता रहा है परंतु इस जवाब पत्र में उस प्रकार का कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. इस कारण हम सभी आंदोलन को और तेज करने को बाध्य हैं.
टाटा कॉलेज छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंजीत हांसदा ने कहा – विश्वविद्यालय प्रशासन बार-बार सिर्फ आश्वासन देता है। हमारी जो भी मांग छात्र हित में रहती है, उस पर सकारात्मक पहल नहीं होती. कोल्हन विश्वविद्यालय की स्थापना जिन मकसद से की गयी वो विफल होते नजर आ रही है. कुलपति से विशेष आग्रह है की छात्र हित में बेहतर करने का प्रयास करें. यदि उनसे नहीं होता तो स्वेच्छा से इस्तीफा दे दें अन्यथा आने वाले दिन में सभी कालेजों के छात्र-छात्राओं से हस्ताक्षर अभियान चलाकर राजभवन जाकर कुलपति के इस्तीफा की मांग करेंगे. बता दें कि विगत दिनों कोल्हन विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ की अगुवाई में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था. उस धरना प्रदर्शन में छात्र संघ को विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक लिखित आश्वासन दिया, जिसके पश्चात ही आंदोलन को समाप्त किया गया था. परंतु उस आंदोलन की मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए जवाब दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।