उदित वाणी, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के आदिवासी समाज के महापर्व सरहुल के अवसर पर एक ऐतिहासिक घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने राज्य में 2 दिन के राजकीय अवकाश की घोषणा की है. यह निर्णय आदिवासी समाज के इस महत्वपूर्ण पर्व को और अधिक सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है.
सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
हेमंत सोरेन ने मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 को खुद सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “पिछले कई वर्षों से सरहुल पर 2 दिन के राजकीय अवकाश की मांग उठ रही थी. आदिवासी समाज के इस महान पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से 2 दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है.”
पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर 2 दिन के राजकीय अवकाश की माँग उठ रही थी। आदिवासी समाज के इस महा पावन पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से 2 दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है।
झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आयें हैं और सदैव सहेजेंगे।…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 1, 2025
आदिवासी संस्कृति को संरक्षित रखने का संकल्प
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, “झारखंड की संस्कृति और परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम हमेशा सहेजते आए हैं और आगे भी सहेजते रहेंगे.” हेमंत सोरेन ने सरहुल के पर्व पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा, “सरहुल की बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.”
सरहुल पर शुभकामनाओं का संदेश
अपने पहले पोस्ट में मुख्यमंत्री ने सभी को प्रकृति महापर्व सरहुल के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई दी. उन्होंने लिखा, “प्रकृति का यह महापर्व सभी को स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रखे, यही कामना करता हूं.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।