उदित वाणी, कोडरमा: दिल्ली-हावड़ा ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन में ट्रेन परिचालन को और तेज़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से धनबाद स्टेशन तक 404 किलोमीटर की दूरी को महज 4 घंटे में तय करने के उद्देश्य से आज 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से स्पीड ट्रायल रन किया गया.
रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ परीक्षण
इस स्पीड ट्रायल रन में विशेष ट्रेन का इस्तेमाल किया गया, जिसमें इंजन के साथ 4 एलएचबी कोच जोड़े गए थे. ट्रायल के दौरान रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और धनबाद रेल मंडल के अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही, रेलवे टेक्नीशियन और अन्य विशेषज्ञों ने भी परीक्षण का निरीक्षण किया.
कोडरमा स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा, ट्रैक का हुआ निरीक्षण
ट्रायल रन से पहले कोडरमा स्टेशन और इसके आसपास के ट्रैकों को दुरुस्त किया गया. ट्रेन के गुजरने तक प्लेटफार्म पर रेल पुलिस को विशेष रूप से तैनात किया गया था. वहीं, रेलवे कर्मियों में इस ऐतिहासिक स्पीड ट्रायल को लेकर उत्साह देखा गया.
125 से 160 किमी/घंटा की ओर रेलवे का सफर
वर्तमान में इस रेलखंड पर अधिकतम 125 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. इस सफल ट्रायल रन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों की गति बढ़ाई जाएगी, जिससे यात्रा का समय और कम होगा तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।