उदित वाणी, नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के लिए धरती पर वापसी का समय आ गया है. स्पेसएक्स का कैप्सूल, जिसमें ये दोनों अंतरिक्ष यात्री सवार हैं, अब अपनी यात्रा शुरू कर चुका है. भारतीय समयानुसार, बुधवार तड़के 3:27 बजे ये अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापस लौटेंगे. इस दौरान उनका स्पेसएक्स कैप्सूल 17 घंटे का सफर तय करेगा और वे फ्लोरिडा के तट पर सुरक्षित उतरेंगे.
अनपेक्षित लंबा सफर
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने पिछले साल 5 जून 2025 को नासा के मिशन के तहत बोइंग के अंतरिक्ष यान से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी. दोनों का मिशन केवल 10 दिनों का था, लेकिन यान में तकनीकी खराबी आने के कारण वे निर्धारित समय पर पृथ्वी पर लौटने में असमर्थ रहे. इस खराबी के कारण उनका 10 दिनों का मिशन अब 9 महीने से भी अधिक समय तक खिंच गया.
अंतरिक्ष में एक लंबा इंतजार
इस लंबे इंतजार के बावजूद, सुनीता और बुच ने अपने मिशन को पूरा करने के लिए साहस और धैर्य का परिचय दिया. अब, अंततः उनका सफर समाप्त होने जा रहा है, और दोनों अंतरिक्ष यात्री जल्द ही पृथ्वी पर लौटेंगे, जहां उनका स्वागत होगा.
संभावनाओं और तकनीकी चुनौतियों का सामना
यह घटना यह भी दिखाती है कि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान तकनीकी समस्याएं कितनी बड़ी चुनौतियां उत्पन्न कर सकती हैं. हालांकि, वैज्ञानिक और इंजीनियरों की कड़ी मेहनत से इन समस्याओं को हल किया गया, जिससे सुनीता और बुच की सुरक्षा सुनिश्चित हुई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।