उदित वाणी, रांची: झारखंड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति का मुद्दा उठाया. उन्होंने विधानसभा में कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है, जहां रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं.
स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की कमी
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में केवल एक महिला डॉक्टर उपलब्ध हैं, और उनका अस्पताल में केवल सप्ताह में एक या दो दिन ही आना होता है. उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में मरीजों को इलाज में कठिनाई होती है, खासकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को.
नियमित डॉक्टर की उपस्थिति की आवश्यकता
विधायक ने अपने वक्तव्य में यह मांग की कि जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. उनका कहना था कि मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सरकार को इस मामले में शीघ्र कदम उठाना चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।