उदित वाणी, रांची: झारखंड के राशन कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है. यदि आपने अब तक eKYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो जल्द ही इसे करवा लें. ऐसा न करने पर अप्रैल महीने से राशन मिलना बंद हो सकता है और लाभार्थियों की सूची से नाम भी हटा दिए जा सकते हैं.
ई-केवाईसी अभियान की शुरुआत
राज्य सरकार ने पीला और गुलाबी राशन कार्ड धारकों के लिए eKYC अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत 21 से 27 मार्च तक ‘ई-केवाईसी सप्ताह’ मनाया जाएगा. इस दौरान जनवितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदार घर-घर जाकर कार्डधारकों का eKYC कराएंगे.
दूसरे राज्य में रहने वाले लाभार्थी भी कर सकते हैं eKYC
यदि कोई लाभार्थी किसी अन्य राज्य में रह रहा है, तो उसे आधार सीडिंग के लिए अपने गृह राज्य लौटने की जरूरत नहीं है. वह जहां भी है, वहीं से नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर ई-पॉश मशीन के माध्यम से eKYC प्रक्रिया पूरी कर सकता है.
अंतिम तिथि और संपर्क विवरण
झारखंड सरकार ने eKYC की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की है. यदि आपको कोई समस्या आती है तो आप अपने PDS डीलर या जिला आपूर्ति कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. राज्य में कुल 61,03,667 परिवारों के 2,63,86,726 सदस्यों का eKYC कराना है.
झारखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया eKYC अभियान राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. इसलिए सभी राशन कार्ड धारकों से अनुरोध है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी eKYC प्रक्रिया पूरी करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।