उदित वाणी, रांची: झारखंड की कृषि मंत्री और कांग्रेस नेता शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य में जातीय जनगणना कराए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया है. शुक्रवार को रांची विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी का इस मुद्दे पर स्पष्ट स्टैंड है. उन्होंने कहा कि “जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” का फॉर्मूला पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए.
तेलंगाना में हुई पहल का उल्लेख
शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने इस दिशा में कदम उठाए हैं और वहां की विधानसभा में इस संबंध में एक विधेयक भी पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में उनकी सरकार इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए तैयार है और इसमें लगातार बातचीत हो रही है.
पूर्व सरकार की भूमिका पर टिप्पणी
जब उनसे पूछा गया कि चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार ने जातीय जनगणना कराने की घोषणा की थी, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया, तो उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन अब सरकार का हिस्सा नहीं हैं. बावजूद इसके, वर्तमान सरकार का स्टैंड इस मुद्दे पर साफ है.
आदिवासियों के प्रतिनिधित्व पर मंत्री का बयान
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आदिवासियों की घटती जनसंख्या और उनके प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर कहा कि संविधान की पांचवीं अनुसूची में आदिवासियों के प्रतिनिधित्व का आधार सिर्फ उनकी आबादी नहीं है, बल्कि यह एक व्यापक मुद्दा है जिसे सही तरीके से हल किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।