उदित वाणी कांड्रा: गुजरात में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर के सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड की टीम ने अपने प्रदर्शन के द्वारा पूरे देश में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जानकारी देते हुए स्थानीय कोच प्रेमचंद मार्डी ने बताया कि झारखंड की टीम में सरायकेला जिले के रक्षा पंचायत अंतर्गत पेंड्रा बड़ा गांव के रहने वाले अनिल लोहार सुनील कुमार समीर बेहरा ने निर्धारित लक्ष्य को साध कर झारखंड को गोल्ड मेडल ओं की सौगात दी है, जिसका श्रेय दुमका के एकलव्य सेंटर के कोच रोहित कुमार को भी जाता है जहां उनके प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र के इन खिलाड़ियों में देश भर में प्रदर्शन करने का जज्बा जागा था। वही स्वागत करने आए भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हाजरा ने मौके से जीत कर आए खिलाड़ियों के लिए सीधी नियुक्ति की मांग राज्य सरकार से कर डाली जानकारी देते हुए भाजपा नेता रमेश हांसदा ने बताया कि जिस लक्ष्य को साध कर यह जीत हासिल की गई है वह कोई आसान नहीं था हारने वाली टीम में पुलिस की भी टीम थी और आर्मी के जवान भी शामिल थे जिन्हें सरायकेला जैसे सुदूर जिले के आदिवासियों ने हराकर एक मुकाम हासिल करके दिखाया है झारखंड के मुख्यमंत्री को इन्हें सीधे सरकारी नौकरी पर नियुक्त करना चाहिए। क्षेत्र की मुखिया सुकुमति मार्डी ने बताया कि उनके पंचायत क्षेत्र में और भी खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से राज्य और जिला स्तर में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं भविष्य में अच्छे खिलाड़ियों की पहचान रापचा पंचायत बनेगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।