उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को विधानसभा में एक महत्वपूर्ण सवाल उठाया. उन्होंने सरकार से पूछा कि 16 मई, 2025 को चार महीने की अवधि पूरी हो रही है, जिस दौरान नगर निकायों के चुनाव कराने का वादा किया गया था. उन्होंने सवाल किया कि सरकार ने शपथ पत्र में उच्च न्यायालय से कहा था कि चार महीने के भीतर चुनाव करा लिया जाएगा, लेकिन अब तक सिर्फ 21 जिलों में ही ट्रिपल टेस्ट हो पाया है. इस पर राय ने पूछा कि क्या राज्य सरकार न्यायालय से समय बढ़वाएगी या इस अवधि में सभी नगर निकायों में ट्रिपल टेस्ट पूरा करेगी.
विभागीय मंत्री ने इस पर स्पष्ट किया कि हर हाल में ट्रिपल टेस्ट कराकर समय पर चुनाव कराए जाएंगे, और यदि यह पूरा नहीं हो सका, तो उच्च न्यायालय से फिर से समय लिया जाएगा. इस स्थिति में नगर निकायों के चुनावों के लटकने की संभावना अधिक नजर आ रही है, क्योंकि कई जिलों में सर्वे का काम अभी बाकी है और इसे पूरा करने में समय लगेगा.
शहरों में बढ़ते अपराधों पर सवाल
सरयू राय ने सोमवार को विधानसभा में जमशेदपुर में बढ़ती चोरियां, छिनतई, गोली कांड और गृहभेदन की घटनाओं पर भी सरकार से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि शहर में पुलिस बल का बड़ा हिस्सा दोपहिया वाहनों की चेकिंग में लगा है, जबकि इस बल को अपराध नियंत्रण में लगाया जाना चाहिए. राय ने विशेष रूप से कदमा फार्म एरिया में हुए गृहभेदन के कांडों पर सवाल उठाया. मंत्री ने बताया कि इन घटनाओं में अंतर्राज्यीय गिरोह शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर में अब तक 24 गृहभेदन कांडों में से सिर्फ चार का ही उद्भेदन हो पाया है.
डायलिसिस के मुद्दे पर सवाल
सरयू राय ने जमशेदपुर के अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत डायलिसिस कराने वाले मरीजों की समस्याओं को भी विधानसभा में उठाया. उन्होंने बताया कि पहले एक बार में डायलिसिस के लिए 12 बार रजिस्ट्रेशन होता था, लेकिन अब हर बार रजिस्ट्रेशन के लिए मरीजों को अस्पताल जाना पड़ता है, जिससे उन्हें 8-10 घंटे का समय बर्बाद होता है. इसके अलावा, अस्पताल मरीजों से डायलिसिस का पूरा भुगतान ले लेती है, लेकिन रजिस्ट्रेशन के बाद भी वह राशि वापस नहीं करती. राय ने सरकार से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि एक बार में 12 डायलिसिस का रजिस्ट्रेशन हो, ताकि मरीजों को राहत मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।