उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से जमशेदपुर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं, जैसे चोरी, छिनतई, गोली कांड और गृहभेदन पर सरकार से जवाब मांगा. राय ने इन घटनाओं के बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से पूछा कि इन पर नियंत्रण के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं.
पुलिस बल की व्यस्तता पर सवाल
राय ने यह भी सवाल उठाया कि शहरों में पुलिस बल का एक बड़ा हिस्सा दोपहिया वाहनों की चेकिंग में व्यस्त है. कई बार एक ही वाहन की चेकिंग दो बार की जा रही है. उन्होंने सुझाव दिया कि यदि इसी पुलिस बल को अपराध नियंत्रण में लगाया जाए तो परिणाम बेहतर हो सकते हैं. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार इस दिशा में कदम उठाना चाहती है.
सरकार का जवाब: अंतर्राज्यीय गिरोह की संलिप्तता
इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा. विधायक ने विशेष रूप से कदमा फार्म एरिया में हुए गृहभेदन की घटनाओं पर सवाल पूछा. मंत्री ने जवाब दिया कि इन घटनाओं में अंतर्राज्यीय गिरोह की संलिप्तता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में अब तक 24 गृहभेदन के कांड हुए हैं, जिनमें से केवल चार कांडों का ही उद्भेदन हो पाया है.
आपराधिक घटनाओं को लेकर बढ़ी चिंता
इससे यह स्पष्ट होता है कि जमशेदपुर में अपराधों की बढ़ती घटनाओं को लेकर अब तक पर्याप्त कार्रवाई नहीं हो पाई है और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।