उदित वाणी, कोलाबीरा : गम्हरिया थाना अंतर्गत नवागढ़ पंचायत के बांसलीकोचा में कैनाल के अंदर से पुलिस ने एक शव बरामद किया. उसका चेहरा कुचला होने की वजह से मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. वहीं शव पुराना होने की वजह से कीड़ा भी लग गया था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही उसकी पहचान करने व मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार मृतक का कपड़ा व चप्पल पास के जंगल से बरामद किया गया.
इससे आशंका जताया जा रहा है उसकी दूसरे जगह हत्याकर शव को लाकर कैनाल में फेंका गया है. जानकारी के अनुसार गुरूवार को जब ग्रामीण कैनाल की ओर गये थे, तो दुर्गंध पाकर सामने पहुंचे. इस दौरान कैनाल में शव देखा गया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुखिया सुकदेव सरदार को दी. मुखिया के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।