उदितवाणी, कांड्रा: राणी सती मंदिर, सरायकेला में गुरुवार को श्याम मित्र मंडल संयोजक मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राजकुमार अग्रवाल ने की. बैठक में आगामी 22 फरवरी को आयोजित होने वाले 10वें श्री श्याम रंग रंगीला वसंत ऋतु महोत्सव की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई.
बैठक के बाद श्री श्याम प्रभु के भव्य भजन संध्या कार्यक्रम के लिए स्नेह निमंत्रण कार्ड, कैलेंडर और पोस्टर का विमोचन श्याम मित्र मंडल सरायकेला कमेटी द्वारा किया गया.
विशाल निशान यात्रा और शोभायात्रा
श्याम मित्र मंडल के संरक्षक मनोज चौधरी ने बताया कि इस वर्ष भी महोत्सव में भव्यता बनी रहेगी. 22 फरवरी को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, मारवाड़ी धर्मशाला से विशाल निशान यात्रा और श्री श्याम प्रभु का रथ निकाला जाएगा. पिछले वर्षों की तरह इस साल भी भव्य झांकी के साथ शोभायात्रा निकलेगी, जो नगर भ्रमण करते हुए समारोह स्थल तक पहुंचेगी.
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:
सुबह 9:11 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर से बिरसा मुंडा स्टेडियम तक निशान और शोभायात्रा निकाली जाएगी.
दोपहर 12:30 बजे शोभायात्रा बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचेगी.
शोभायात्रा के दौरान ड्रोन से फूलों की वर्षा की जाएगी.
नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई यात्रा समारोह स्थल तक पहुंचेगी.
भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति
महोत्सव के दौरान भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से ख्याति प्राप्त भजन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख कलाकार हैं:
संजू शर्मा (कोलकाता)
प्रकाश मिश्रा (कोलकाता)
नरेश पुनिया म्यूजिक ग्रुप (दिल्ली)
अनुभव अग्रवाल (टाटानगर)
प्रमोद त्रिपाठी (जयपुर)
अद्भुत दरबार और छप्पन भोग का आयोजन
भगवान श्री श्याम प्रभु के लिए इस विशेष अवसर पर छप्पन भोग, अखंड ज्योति, अलौकिक श्रृंगार और भव्य दरबार सजाया जाएगा. इसके अलावा, इत्रों की सुगंधित वर्षा के साथ श्री श्याम प्रभु की दिव्य झांकी भी निकाली जाएगी.
बैठक में मौजूद प्रमुख सदस्य
इस बैठक में श्याम मित्र मंडल सरायकेला के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रेम अग्रवाल, अरुण सेकसेरिया, जनक गोयल, सुनील सेकसेरिया, साकेत सेकसेरिया, प्रदीप चौधरी, आकाश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, गौरव चौधरी, केशव चौधरी, शुभम अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।