उदित वाणी, कांड्रा: फेयर प्राईस शॉप डिलर्स एसोसिएशन ने सोमवार को जिला अध्यक्ष फुलकांत झा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. इस ज्ञापन में डीलरों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और आवश्यकताओं को उठाया. प्रमुख मांगों में शामिल है कि सभी राशन दुकानदारों को 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा (स्मार्ट कार्ड) प्रदान किया जाए, क्योंकि राशन दुकानदारों के पास न राशन कार्ड है और न ही आयुष्मान कार्ड. इसके अलावा, डीलरों को 50 पैसे के बदले एक रुपये दिए गए थे, जिनकी भरपाई अब तक नहीं की गई है.
आकस्मिक निधन पर सहायता की मांग
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यदि किसी दुकानदार का आकस्मिक निधन हो जाता है, तो श्राद्ध कर्म के लिए तीन लाख रुपये तत्काल दिए जाएं. साथ ही, प्राकृतिक आपदा और गरीब परिवारों के श्राद्ध कर्म हेतु प्रत्येक पंचायत में कम से कम 50 किलोग्राम चावल और 2-3 क्विंटल चावल देने की व्यवस्था की जाए.
पिछली सरकार की घोषणाओं की मांग
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुकानदारों के लिए एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि की घोषणा की थी, लेकिन वह अब तक लागू नहीं हो पाई है. डीलरों ने इसे जल्द लागू करने की मांग की. साथ ही, दुकानदारों को दुकान भाड़ा, ई-पोश मशीन के रील और बिजली के खर्च के रूप में कम से कम तीन हजार रुपये की राशि देने की भी मांग की गई है.
अन्य महत्वपूर्ण मांगें
इसके अतिरिक्त, स्वेच्छा से सेवानिवृत्त होने वाले दुकानदारों को दस हजार रुपये जीवन निर्वाहन भत्ता देने, पीडीएस में शिक्षित युवाओं की बहाली, प्रत्येक परिवार को दो किलो चीनी प्रतिमाह, और किरोसीन तेल की उपलब्धता 50 से 60 रुपये प्रति लीटर की दर से करने की भी मांग की गई. इसके अलावा, वर्ष 2024 फरवरी और मार्च का एमएफएस का कमीशन और 2023-2024 के ग्रीन कार्ड का कमीशन जल्द भुगतान करने का आदेश दिया जाए.
ज्ञापन सौंपने वाले सदस्य
ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष फुलकांत झा, साहेबराम महतो, भगत राम हजम, पप्पू राय, दिनेश कुमार राठौर, गुरबा सरदार, मोहन लाल महतो, कैलाश महतो, धीरेन बास्के, ईश्वर चंद्र महतो, बंसी सरदार, जर्मन टुडू आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।