उदित वाणी, सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार शाम लगभग 6:00 बजे दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें एक बाइक सवार युवक की जान चली गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान भीम महतो (24) के रूप में हुई है. घायलों में मोटाय मुंदुईया (50), बालमा मुंदुईया (48), जगमल मुंदुईया (30), रतिकांत राणा (48), त्रिलोचन राणा (18) और संजय महतो शामिल हैं.
पहली दुर्घटना – बुरूडीह के पास
पहली घटना बुरूडीह के पास हुई. मिली जानकारी के अनुसार, कुचाई प्रखंड के कोसोडीह निवासी मोटाय मुंदुईया अपनी पत्नी बालमा मुंदुईया और बेटे जगमल मुंदुईया के साथ बाइक से मकर पर्व मनाने के लिए बुरूडीह आए थे. गुरुवार को जब वे कुचाई लौट रहे थे, तो अचानक उनकी बाइक से एक बकरी टकरा गई, जिससे बाइक सवार तीनों लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और फिर एमजीएम रेफर कर दिया.
दूसरी दुर्घटना – आकर्षिणी मंदिर के पास
दूसरी दुर्घटना आकर्षिणी मंदिर के पास हुई. चक्रधरपुर के रतिकांत राणा, जो वहां मेला लगा कर दुकान चला रहे थे, अपनी बाइक से सरायकेला आ रहे थे. साथ में उनका बेटा त्रिलोचन राणा भी था. इसी दौरान सरायकेला के पाटाहेसल निवासी भीम महतो और उनका दोस्त संजय महतो बाइक से आकर्षिणी मंदिर जा रहे थे. अचानक दोनों बाइकें आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में भीम महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि त्रिलोचन राणा की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घायलों को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल
दुर्घटना के बाद, सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने भीम महतो को मृत घोषित कर दिया, और रतिकांत राणा को छोड़कर बाकी सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया.
सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई जा रही है
सरायकेला जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या और खराब सड़कों की स्थिति ने लोगों में चिंता पैदा कर दी है. अब स्थानीय प्रशासन से यह उम्मीद जताई जा रही है कि सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे और हादसों की बढ़ती संख्या को रोका जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।