उदित वाणी, सरायकेला: सरायकेला जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के प्रस्ताव को रेलवे की DRUCC बैठक में प्रमुखता से उठाया गया. इस मुद्दे को मजबूती से रखते हुए मनोज चौधरी ने नव नियुक्त मंडल रेल प्रबंधक (DRM) तरुण हुरिया से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें पवित्र ग्रंथ गीता व दैनिक डायरी भेंट कर चक्रधरपुर मंडल में उनका स्वागत किया.
रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव
पिछली बैठक में सरायकेला को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था. इस प्रस्ताव में ज़ोर दिया गया कि रेल मंत्रालय और भारत सरकार की प्रतिबद्धता के तहत सभी जिला मुख्यालयों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाए. जनता की असुविधा को दूर करने और रेलवे स्टेशन की मांग को प्राथमिकता देने पर चर्चा हुई.
रेलवे स्टेशनों के विकास कार्य में तेजी लाने की मांग
मंडल के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत चयनित 15 रेलवे स्टेशनों का विकास कार्य धीमी गति से चल रहा है. इस पर चिंता जताते हुए कहा गया कि यात्रियों को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इन कार्यों में तेजी लाई जाए.
चाईबासा को रेलवे सुविधाओं से जोड़ने की जरूरत
कोल्हान कमिश्नरी, जो मंडल के तहत सबसे अधिक राजस्व देता है, पिछले कई दशकों से रेलवे सुविधाओं से वंचित है. इस कमी को दूर करने के लिए चाईबासा में पैसेंजर यार्ड (PIT) बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इससे टाटानगर स्टेशन का लोड कम होगा और कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल कर चाईबासा से चलाया जा सकेगा.
नई ट्रेनों और शेड्यूलिंग में बदलाव के प्रस्ताव
जन शताब्दी एक्सप्रेस को हावड़ा से बड़बील की जगह बड़बील से हावड़ा चलाने का सुझाव.
बड़बील-पुरी ट्रेन को चाईबासा से पुरी चलाने का प्रस्ताव.
रायरंगपुर से भुवनेश्वर, हावड़ा और दिल्ली के लिए नई रेलगाड़ियां चलाने की मांग.
सीजन के दौरान वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच (वोगी) जोड़ने का प्रस्ताव.
कार्गो टर्मिनल और स्टेशन अपग्रेडेशन की मांग
गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल (GCT) का निर्माण महालीमुरुप या वीरबांस के पास करने का प्रस्ताव रखा गया ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके.
कांड्रा स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव – हटिया-हावड़ा, टाटा-गोड्डा, टाटा-आसनसोल सुपरफास्ट जैसी ट्रेनों को कांड्रा में रुकवाने की मांग.
सिनी रेलवे वर्कशॉप के विस्तार का प्रस्ताव, जिससे स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार मिल सके.
सिनी स्टेशन का कायाकल्प आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत किया जा रहा है, जिससे बाज़ार मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. इसे प्राथमिकता के साथ ठीक करने की मांग उठाई गई.
बीरवास हॉल्ट को स्टेशन में अपग्रेड करने का प्रस्ताव.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।