the_ad id="18180"]
उदित वाणी, कोलाबीरा : सरायकेला जगन्नाथ मंदिर के पास रहने वाली तनिषा खंडैत ने सगे नाबालिग बहनों के साथ मिलकर धारदार हथियार से अपने नानी की हत्या कर दी. पुलिस घटनास्थल से शव बरामद कर तीनों बहनों को पूछताछ करने थाना ले गई. मृतिका की पहचान सुमित्रा नायक (70)बेगनाडीह निवासी की रूप में की गई है. सोमवार की रात को नानी के साथ तीनों नतिनी की किसी बात को लेकर तु ताम हुई.उत्तेजीत तु ताम को देखते हुए घर वाले ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची लेकिन तनिषा खंडैत ने घर की मामला बताकर पुलिस को लौटा दी. पुलिस की लौटने के बाद नतिन ने घटना को अंजाम देते हुए नानी को मौत नींद सुला दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<