उदित वाणी, जमशेदपुर: बुधवार तड़के, कांड्रा थाना क्षेत्र के शेन इंटरनेशनल स्कूल के पास बंपर के समीप सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर एक ऑटो पलटने से उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए. हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
घायलों की पहचान और इलाज
घायलों में ऑटो चालक इजरारुल हक (कपाली निवासी), गोपाल मुखी (बिष्टुपुर पीएनबी में कार्यरत स्वीपर, बुरूडीह निवासी) और एक अन्य सवारी शामिल थे. गनीमत रही कि ऑटो झाड़ियों में फंस गया, अन्यथा यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था. दुर्घटना के बाद बच्चों को स्कूल छोड़ने आए कुछ स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीक स्थित शिवम मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा.
कांड्रा थाना पुलिस की तत्परता
हादसे की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायलों की देखरेख करते हुए दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की. पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।