उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को कृषि एवं सम्बद्ध विभाग के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पिछले निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों का विस्तृत आकलन किया गया और आगे की दिशा पर विचार किया गया.
योजनाओं का प्रभावी प्रचार और कार्यों का निष्पादन
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर करें, ताकि योजनाओं का लाभ आम जनता तक प्रभावी तरीके से पहुंचे. उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार योजनाओं का कार्यान्वयन हो.
कृषि विभाग की समीक्षा
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने केसीसी पंजीकरण को सुनिश्चित करने और मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के तहत शत-प्रतिशत योग्य किसानों को लाभ देने का निर्देश दिया. इसके अलावा, उन्होंने अफीम की खेती से प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को वैकल्पिक खेती की ओर प्रेरित करने और बीज उपलब्ध कराने की बात भी की.
पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग की समीक्षा
बैठक में पशुपालन और गव्य विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभार्थियों के बीच पशुओं का वितरण सुनिश्चित करने और लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया.
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी रौशन कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, और भूमि संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।