उदितवाणी, कांड्रा: सरायकेला जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर “अतुल्य जीवन परवाह अभियान” के अंतर्गत विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया.
सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय
जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने बताया कि 60 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं तेज गति और लापरवाही के कारण होती हैं. कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सड़क सुरक्षा के मुख्य बिंदुओं, स्कूल बस सुरक्षा और चालान संबंधी नियमों की जानकारी दी गई. महतो ने बताया कि थोड़ी सी सावधानी से सड़क हादसों को रोका जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन नियमों को अपने परिवार और पड़ोसियों में भी फैलाएं.
हिट एंड रन के मामलों में मददगारों को मिलेगा सम्मान
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि सड़क पर निकलते ही सुरक्षा के उपायों को ध्यान में रखना चाहिए और ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. रोड अभियांत्रिक विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह ने “हिट एंड रन” से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को “गोल्डन आवर” के भीतर अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे दो हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र मिलेगा. इसी तरह, अगर कोई व्यक्ति पांच हजार रुपये तक का पुरस्कार प्राप्त करना चाहता है, तो उसे घायल व्यक्ति को एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाने की शर्त पूरी करनी होगी.
दुर्घटना पीड़ितों के लिए नया प्रावधान
साथ ही, दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराने की व्यवस्था की गई है, ताकि चिकित्सक यह प्रमाणित कर सकें कि घायल को मदद देने वाला कौन था. ऐसे व्यक्ति को “गुड सेमेरिटन” योजना के तहत दो हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
सड़क सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी
कार्यक्रम के दौरान मोटरयान निरीक्षक दिलीप कुमार, रवि प्रसाद, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, और सूचना प्रौद्योगिकी सहायक धृत कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़ी किताबों का वितरण भी किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।