उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला में आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा कुछ महत्वपूर्ण आदेश जारी किए गए हैं. इन आदेशों के तहत 26 जनवरी को सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक, जिले के विभिन्न स्थानों पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.
बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंधित मार्ग
निर्देशों के अनुसार, सिनी मोड़ से चाईबासा रोड स्थित बीजेपी कार्यालय तक, सरायकेला-राजनगर मार्ग पर तितिरबिला पुलिया से सरायकेला तक, और बड़बिल चौक से बिरसा चौक सरायकेला तक सभी प्रकार के मालवाहक और बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से वर्जित रहेगी.
सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित
इस आदेश की प्रतिलिपि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक सरायकेला, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी यातायात तथा सरायकेला थाना प्रभारी को प्रदान कर दी गई है.
गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां
यह आदेश सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।