उदित वाणी, सरायकेला: सरायकेला समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया में संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण और आधारभूत संरचना जैसे प्राथमिक क्षेत्रों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्रीय विकास की गति को तेज़ करने के निर्देश दिए.
पोर्टल अपलोडिंग और फीडबैक की अनिवार्यता
उपायुक्त ने सभी संबंधित योजनाओं की अद्यतन स्थिति को निर्धारित पोर्टल पर समयबद्ध अपलोड करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि फीडबैक रिपोर्ट तैयार की जाए, जिससे योजनाओं की प्रभावशीलता का आकलन हो सके.आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषणयुक्त आहार वितरण की स्थिति का भौतिक सत्यापन करने और VHSND (Village Health Sanitation and Nutrition Day) की गुणवत्ता जांचने को कहा गया. साथ ही विद्यालयों में संचालित ऑनलाइन कक्षाओं के निरीक्षण का निर्देश भी दिया गया.
औद्योगिक प्रशिक्षण और नियोजन
स्थानीय औद्योगिक इकाइयों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों से फीडबैक प्राप्त कर, बाकी बचे प्रशिक्षित युवाओं के स्थानीय नियोजन की दिशा में तेज़ी लाने को कहा गया.उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 15 अप्रैल तक शत-प्रतिशत गाय, बैल एवं बैस का FMD (Foot and Mouth Disease) वैक्सीनेशन सुनिश्चित करते हुए उसकी सूचना पोर्टल पर अपलोड की जाए.
बैठक में अधिकारीगण रहे उपस्थित
समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया अभय द्विवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।