उदित वाणी, सरायकेला: आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए उप विकास आयुक्त सह परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सदानंद महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी और अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की तैयारी में कोई कसर नहीं
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने की बात कही. उन्होंने संबंधित विभागों को सौंपे गए कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जिसके लिए तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
परेड और स्थल की तैयारी पर जोर
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल की साफ-सफाई, पेयजल और चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत सरायकेला को दिया गया. साथ ही सरायकेला शहर के मुख्य चौक-चौराहों की सजावट और स्वच्छता के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए.
21, 22 और 23 जनवरी को बिरसा मुंडा स्टेडियम में परेड का रिहर्सल होगा.
24 जनवरी को उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक फूल परेड रिहर्सल का निरीक्षण करेंगे.
बाजारों में मद्यपान और मांस बिक्री पर रोक
गणतंत्र दिवस के दिन बाजारों में मांस-मछली की बिक्री और शराब सेवन को रोकने के लिए सभी अंचल अधिकारियों, उत्पाद अधीक्षक, और नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. आम जनता को इस विषय में जागरूक करने का भी आह्वान किया गया.
सम्मानित होंगे उत्कृष्ट कार्य करने वाले
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति अभियान, गुड समेरिटन, और रक्तदान अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया.
पदाधिकारियों की उपस्थिति से बढ़ी तत्परता
बैठक में अप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सत्येंद्र महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
गणतंत्र दिवस समारोह की यह तैयारी न केवल भव्य आयोजन की दिशा में एक कदम है, बल्कि जनसरोकार और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने का भी प्रयास है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।