उदित वाणी, चांडिल: रविवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) की ओर से चांडिल के मध्य विद्यालय (बालक) के सामने से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. यह फेरी चांडिल चौक बाजार होते हुए मठिया रोड प्लस टू स्कूल तक गई और फिर पुनः मध्य विद्यालय चांडिल (बालक) के सामने सभा में बदल गई.
श्रद्धांजलि अर्पित की गई
सभा की शुरुआत में एआईडीएसओ के झारखंड प्रदेश सचिव मंडलीय सदस्य सोनी सेन गुप्ता ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद प्रदेश कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार ने भी तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बारी-बारी से सभी उपस्थित सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
शहीदों के योगदान पर चर्चा
सभा में राज्य सचिवमंडली सदस्या सोनी सेन गुप्ता ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के जीवन संघर्ष और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की. इसके बाद राज्य कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार ने वर्तमान समय में इन शहीदों की प्रासंगिकता और उनके जीवन से हम क्या सीख सकते हैं, इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।